राष्ट्रीय टी बी चैनलों के एंकर को राम जन्मभूमि के आदेश को ले कर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए ःपरमानंद तिवारी
---------------—-------------------------------------
राष्ट्रीय टी बी चैनलों के एंकर देश की सबसे बड़ी कोर्ट के आदेश को मजाक बनकर रख दिया है। इन एंकरो के पास जनता से जुड़े कोई मुद्दे नही है।
राम जन्मभूमि के मामले को लेकर देश की न्यायपालिका ने जो आदेश दिया है उसे सभी पक्षों ने माना है। सभी पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय दिया गया था। अब कोर्ट का आदेश आ जाने केबाद
एंकरो को इस मामले को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया ले कर जनता के बीच नही जाना चाहिए।
राष्ट्रीय चैनलों के एंकरो की ओछी हरकत को लेकर 70%जनता ने इन के चेनलों को देखना बंद कर दिया है। समय रहते राष्ट्रीय टी बी चैनलों के एंकर को अपनी गलती सुधार लेना चाहिए।
राष्ट्रीय टी बी चैनलों के एंकरों ने देश की सबसे बड़ी कोर्ट के आदेश को मजाक बनकर रख दिया है!