राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस का फैसला : सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट स्थापित करने के लिए केंद्र को आदेश दिया, मस्जिद के लिए वैकल्पिक भूमि का आवंटन
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला आ गया है। यूं तो पूरे देश की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं लेकिन सबसे ज्यादा सरगर्मी अगर कहीं देखने को मिल रही है तो वह है अयोध्या। इस वक्त उत्तर प्रदेश के इस शहर में प्रशासन सांसें थामे खड़ा है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के पांचों जजों ने कहा कि विवादित जमीन हिन्दुओं को सौंपा गया। केंद्र सरकार एक ट्रस्ट बनाएगी जो मंदिर का निर्माण कराएगी। यह जमीन अभी केंद्र सरकार के पास रहेगी और बाद में ट्रस्ट को दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
(सूत्रों से खबर)