बिचौलियों-व्यापारियों से विपिन परेशान न हों किसान

"धान खरीदी केंद्रों की रेग्युलर मॉनीटरिंग करें अफसर" - भरत यादव



कलेक्टर भरत यादव ने टीएल मीटिंग में दिए निर्देश I


जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने आज समयसीमा बैठक में धान खरीदी की समीक्षा कर कहा है कि संबंधित अधिकारी केंद्रों की सतत निगरानी करें। किसानों को खरीदी केंद्र पर परेशानी न हो। बिचौलिए या व्यापारी इस व्यवस्था में बेजा फायदान उठा सकें इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएकलेक्टर ने धान खरीदी में भंडारण को लेकर आनाकानी करने वाले गोदाम संचालकों पर कार्रवाई से गुरेज न किया जाए। जरुरत के अनुसार अस्थायी कैप का निर्माण करने भी कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है I


पेंशन पर क्यों भटका रहे हो.?


पेंशन प्रकरणों में लापरवाही पर भी कलेक्टर भरत यादव ने अफसरों की क्लास लगा दी। सूत्रों से पता चला है कि कलेक्टर ने अफसरों से यहां तक बोल दिया है कि अपने ही विभागीय सेवानित्त अधिकारी-कर्मचारी या उनके परिजनों को क्यों हों किसान भटकाते हो। आखिर आप संवेदनशील बन कार्य क्यों नहीं करना चाहते। कलेक्टर ने सख्ती के साथ यह हिदायत भी अफसरों को दी कि पेंशन प्रकरण वाले यहां-वहां न भटकें यह सुनिश्चित किया जाए।


पीडीएस सर्वेक्यों चल रहा है धीमा?


पीडीएस सर्वे की समीक्षा कर कलेक्टर ने धीमी गति पर अफसरों को फटकार लगाई है। कलेक्टर ने यहां तक कहा कि जो लोग काम ही नहीं कर रहे उन पर कार्रवाई की जाए और जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाए। यूरिया भंडारण का ब्यौरा लेकर कहा कि जिले में यूरिया की कमी नहीं है। किसान की आवश्यकता अनुसार यूरिया की पर्याप्त रैक मिल चुकी है और अतिशीघ्र आने वाली है।


किसान सम्मान निधि का फिर करो सत्यापन


लोकसेवा केंद्र को प्राप्त आवेदन के निराकरण की समीक्षा भी कलेक्टर ने इस अवसर पर कीकलेक्टर ने किसान सम्मान निधि योजना में दोबारा सत्यापन के निर्देश भी आज दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, वीपी द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा सहित सभी अधिकारी एवं विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे I


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image