इजरायल के स्कूली छात्रों ने बनाया उपग्रह, श्रीहरिकोटा से होगा प्रक्षेपण


ईजरायली स्कूल के तीन छात्र अपने द्वारा बनाए गए उपग्रह 'डुशिफा 3' का इसरो के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपण के लिए अगले सप्ताह भारत आएंगे। इस उपग्रह को पीएसएलवी सी-48 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।


येरुशलम



इजरायली स्कूल के तीन छात्र अपने द्वारा बनाए गए उपग्रह 'डुशिफा 3' का इसरो के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के लिए अगले सप्ताह भारत आएंगे। इस उपग्रह को पीएसएलवी सी-48 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा। दक्षिणी ईज़राइल के शआर हानेगेव हाई स्कूल के 17-18 साल की आयु के छात्र एलोन एब्रामोविक, मेताव एसुलिन और श्म्यूल अवीवी लेवी सोमवार शाम भारत के लिये रवाना होंगे और 11 दिसंबर को उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगाडुशिफा-3' छात्रों द्वारा निर्मित तीसरा उपग्रह है। हर्ज़लिया साइंस सेंटर और शार हनेगेव हाई स्कूल के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया, उपग्रह देश भर के बच्चों को 'पृथ्वी से अवगत' कराने के लिए तैयार किया गया है। परियोजना में मदद देने वाले और आईसीए फाउंडेशन के प्रमुख जीव मिलर ने बताया, 'यह एक फोटो सैटेलाईट है, जिसका उपयोग अंतरिक्ष से पृथ्वी के पारिस्थितिकी शोध के लिए किया जाता है। उपग्रह का आकार 10x10x30 सेमी (3यू) और वजन 2.3 किलोग्राम है। छात्रों ने इसे बनाने के लिए लगभग ढाई साल काम किया। उपग्रह से कृषकों को अच्छी मदद मिलेगी।'


 


 


 


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image