इंदौर में होगा आईफा - 2020

सीएम नाथ के नववर्ष संकल्प से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उतरेगी एमपी की जमीं पर I




भोपाल, 20 दिसंबर (संवाददाता)। नया साल मध्यप्रदेश के लिए सतरंगी खुशियां लेकर आने वाला है। कमलनाथ सरकार की कोशिशें कामयाब रहीं तो इस साल होने वाला आईफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित किया जाएगा। ऐसा हुआ तो इंदौर आईफा की मेजबानी करने वाला देश का दूसरा शहर होगा। अंतराष्ट्रीय मुकाम पर मध्यप्रदेश को स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ठोस पहल की है।


सरकार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) से 2020 का अवॉर्ड फंक्शन इंदौर में आयोजित करने पर अंतिम रूप - से मसौदा तैयार कर रही है। अकादमी और सरकार के अफसरों के -बीच इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। ताजा प्रयास को इसी दिशा में बड़ा कदम मना जा रहा है।


गौरतलब है कि अवॉर्ड सेरेमनी के 20 साल पूरे होने पर यह आयोजन सिंतबर-2019 में मुंबई में आयोजित किया गया था। 20 साल में यह पहला मौका था जब अवॉर्ड फंक्शन भारत में हुआ था। इससे पहले 2018 का 22 से 24 जून को सियाम निर्मित थिएटर में हआ था। इधर, नए साल से भोपालवासियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। जनवरी 2020 से भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो की दो नई उड़ाने शुरू की जा रही हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद इंडिगो प्रबंधन से सीधे संवाद स्थापित कर एक जनवरी से इस व्यवस्था को नियमित संचालित करने पर राजी कर लिया है। 


नए साल पर ऐलान



जानकारी के मुताबिक आइफा की आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के निदेशक आंद्रे टिमिन्स और उनकी टीम के प्रमुख सदस्यों ने मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं मुख्य सचिव एसआर मोहंती की मौजूदगी आयोजन को लेकर नियम और शर्तों पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि आयोजन को लेकर वार्ता अंतिम दौर में है और इसके लिए जल्द ही नए साल की शुरुआत में तारीख का ऐलान किया जाएगा।


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image