नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के जामिया नगर में रविवार शाम हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया, इस दौरान काफ़ी आगज़नी हुई, दिल्ली परिवहन निगम की तीन गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी, आसपास से गुज़र रही कई गाड़ियों में भी काफ़ी तोड़फोड़ की. इस दौरान फ़ायर ब्रिग्रेड की एक गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. चश्मदीद नेबताया कि जिसने बसों में आग लगाए जाते वक्त सबकुछ अपनी आंखों से देखा. उसने बताया कि बस में आग लगाने वालों ने सड़क के आसपास खड़ी बाईकों से पेट्रोल निकाला और बसों में आग लगा दी. जिस वक्त आग लगाई गई उस वक्त बसों में सवारियां बैठी थीं, वो रो रही थीं चिल्ला रही थीं, मैंने कुछ सवारियों को अपने घर मे शरण दी.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन क़ानून पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ. पिछले तीन दिन से यहां जामिया के छात्र संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को छात्रों के साथ कई अन्य लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने जामिया से संसद तक जाने की कोशिश में हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें अब तक आगे नहीं बढ़ने दिया है. रविवार को प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए और सराय जुलैना में उन्होंने 3 बसों में आग लगा दी. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दमकल एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की जिसमें एक फायरमैन को चोट लगी है.