नए वर्ष का सूरज नहीं देख पाया अग्रवाल परिवार

इंदौर। पातालपानी स्थित फार्म हाउस में मंगलवार को लिफ्ट हादसे में पाथ समूह के एमडी पुनीत अग्रवाल सहित परिवार के छह लोगों की मौत किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है। फार्म हाउस की पांच मंजिला इमारत में यह लिफ्ट सामान चढ़ाने-उतारने के काम आती थी। कुछ दिनों से लिफ्ट में तकनीकी खामी थी। खामी के बावजूद पुनीत ने परिवार सहित इतना बड़ा जोखिम उठाया जिससे छह जिंदगी चली गईं। इस फार्म हाउस में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार सलीम ने बताया कि लिफ्ट केवल सामान चढ़ाने में तौल-कांटे की तरह काम आती थी। कभी-कभी एक- दो कर्मचारी इसमें बैठ जाते थे। कुछ दिन से लिफ्ट रुक-रुककर चल रही थी, लेकिन इसका तार खींचने पर यह झटके के साथ फिर चल पड़ती थी। 31 दिसंबर की शाम नए साल का जश्न मनाने के लिए पुनीत अपने परिवार के साथ यहां आए तो उत्साह से लबरेज थे।लिफ्ट में चढ़कर आठ लोग ऊपर की मंजिल तक पहुंचे थे। जब यह लिफ्ट नीचे आ रही थी, तब पुनीत सहित परिवार के सात लोग ही थे। आशंका है कि तकनीकी खामी के कारण उस समय भी लिफ्ट बीच में रुकी और तार खींचने पर झटके से चलने के बजाय पलटकर टूट गई। इससे लिफ्ट में सवार सभी लोग सिर के बल नीचे फर्श पर गिरे।


भारी पड़ी चूक


पुल व सड़क बनाने और हाइवे पर टोल प्लाजा चलाने के लिए देशभर में मशहूर कंपनी के मालिक, खुद इतने बड़े इंजीनियर, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पुनीत अग्रवाल अपनी ही इमारत में लगी लिफ्ट में परिवार सहित इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए। जब कोई बड़ी कंपनी पुल- पुलिया और टोल प्लाजा जैसे निर्माण करती है तो स्वाभाविक है कि सुरक्षा के मापदंडों का पूरा ध्यान रखती है। अग्रवाल ने अपने बनाए पुलों और सड़कों में भी इसका ध्यान रखा, लेकिन अपने आलीशान फार्म हाउस की इमारत में वे शायद कहीं न कहीं चूक गए। नए साल पर उन्होंने परिवार के साथ जोखिम उठाया और हाल ही में लगी ऊंची लिफ्ट में सवार हो गए।


हाइलाइट्स:
• इंदौर में एक निर्माणाधीन मकान की गिरी लिफ्ट, एक परिवार के छह लोगों की मौत।
• इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महू में एक फार्महाउस में हुआ भयानक हादसा।
• पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, घटना में एक घायल।


हादसे के कारणों की जांच
महू के पुलिस अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया, 'मृतकों में कारोबारी पुनीत अग्रवाल (53), उनकी बेटी पलक (27), दामाद कल्पेश (28), पौत्र नव अग्रवाल और दो बच्चे आर्यवीर, गौरव शामिल हैं।' शर्मा ने कहा कि इस हादसे में इस परिवार की निधि नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण की जांच की जा रही है।


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image