उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू का आज जबलपुर आगमन पर हार्दिक स्वागत किया गया । श्री नायडू सुबह करीब 9.40 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं सांसद श्री राकेश सिंह के साथ डुमना विमानतल पहुँचे थे ।
उपराष्ट्रपति डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला रवाना हुए ।
विमानतल पर राज्य शासन की ओर से मिनिस्टर इन वेटिंग वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की तथा आत्मीय स्वागत किया । महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले , विधायक श्री अजय विश्नोई , श्रीमती नन्दिनी मरावी , श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदु , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल , श्री दिनेश यादव , श्री जी एस ठाकुर ने भी विमानतल पर श्री नायडू का स्वागत किया । इस अवसर पर सम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह चौहान , कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे ।