"26 मार्च तक लॉकडाउन: बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकलें, कलेक्टर श्री भरत यादव की नागरिकों से अपील"



 


लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपभोग की आवश्यक  वस्तुओं की आपूर्ति में नहीं होगी कमी।



कलेक्टर श्री भरत यादव ने शहर और जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले में 26 मार्च तक किये गये लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही रहने का आग्रह किया है । 


श्री यादव ने कहा कि मेडिकल इमर्जेंसी या बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें । उन्होंने आवश्यक होने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने के कारण परिवार के युवा सदस्य को ही दवा,दूध सब्जी,फल,राशन खरीदने बाजार भेजने की सलाह भी दी है । 
कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने किये जा रहे प्रयासों में आम नागरिकों की सहभागिता को जरूरी बताया और सभी से प्रशासन को सहयोग की अपील की । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से दैनिक उपभोग एवं खान-पान की चीजों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी ।
कलेक्टर ने बताया कि आकस्मिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लॉकडाउन से पूरी तरह छूट रहेगी । दवा, दूध, किराना,अनाज, सब्जी,फल जैसी दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुली रखने की अनुमति होगी ।  इन वस्तुओं की सप्लाई चेन सहित पेट्रोल-डीजल पम्प, गैस एजेंसी, होम डिलेवरी रेस्टारेंट, बैंक की एटीएम सेवाओं को भी लॉकडाउन के दौरा खुले रहने की छूट दी गई है । 


श्री यादव ने नागरिकों से खान-पान की वस्तुओं का अनावश्यक स्टोरेज न करने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति में कहीं कोई कमी नही रहने दी जाएगी । आकस्मिक एवं स्वास्थ्य सेवा में लगे वाहनों तथा दवा, दूध, फल-सब्जी, अनाज एवं किराना की आपूर्ति में लगे वाहनों को भी लाकडाउन से मुक्त रखा गया है ।


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image