कल से तेरह स्थानों पर मिलेंगे हैंड सेनिटाइजर
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराने की तेरह स्थानों पर व्यवस्था की है । इन तेरह स्थानों में हैंड सेनिटाइजर सोमवार 23 मार्च से दोपहर 2 बजे के बाद वितरित किये जायेंगे । इन स्थानों में कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सोसायटी की हेल्प डेस्क, कुमार मेडिकल स्टोर्स मिलौनीगंज, राज मेडिकल मदनमहल, सचिन मेडिकल रामपुर, मेडिसर्ज जबलपुर हॉस्पिटल, भाटिया मेडिकोज नौदराब्रिज, परिहार मेडिकोज साउथ सिविल लाइन, सतीश मेडिकल गोरखपुर, आस्था मेडिकल राइट टाउन, कादरी मेडिकोज फूटाताल, भगवती मेडिकोज नगर निगम, परिहार मेडिकोज मढ़ई व्हीएफजे और तान्या फार्मेसी अधारताल शामिल हैं ।