कोरोना वायरस: ईरान में फंसे भारतीयों की बढ़ती मुसीबतें, भारत सरकार से लगा रहे गुहार

"हम तेहरान इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास परांद शहर के एक अपार्टमेंट में फंसे हुए हैं. कोरोना के आतंक की वजह से हमारे दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है. घर में खाने-पीने का स्टॉक भी तेजी से ख़त्म हो रहा है. बाहर निकलने में ख़तरा है."



ये कहते हुए कोलकाता के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सायंतन बनर्जी के चहरे से हताशा साफ़ झलकती है. उस अपार्टमेंट में जो 22 लोग रह रहे हैं उनमें से 11 भारतीय हैं.


सभी इंजीनियर हैं. उनमें से पश्चिम बंगाल के दो लोग हैं- कोलकाता के सायंतन और दुर्गापुर के विकास दास. बाकी लोग श्रीलंका, नेपाल और पाकिस्तान के हैं.


वे लोग दुबई स्थित एक तंबाकू कंपनी में काम करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनके दफ्तर फिलहाल बंद है.


सायंतन ने चार दिनों पहले एक वीडियो संदेश के जरिए सरकार से परांद के एक अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बचाने की गुहार लगाई थी.


(Courtesy : BBC Hindi)


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image