"कोरोनावाइरस : भारत में बनी कोरोना टेस्ट किट, (IIT Delhi) के शोधकर्ताओं को कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test Kit) बनाने में मिली सफलता"


कोरोना वायरस से जंग के बीच भारत को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test Kit) के लिए सबसे सस्ती और अच्छी किट तैयार किया है, जो मौजूदा तकनीक से बहुत ही आसान तरीके से कोरोना वायरस की जांच कर सकता है। अब कोई भी व्यक्ति कोरोना का टेस्ट करवा सकेगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ( National Institute Of Virology ) कोरोना किट का परीक्षण कर रहा है। अब बस इसको मान्यता मिलने की इंतजार है और इसके बाद इसे देश भर की लैब्स में भेजा जाएगा। ये तकनीक भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।


पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से क्लीनिकल सैंपल पर इसकी जांच को प्रमाणित करने की प्रक्रिया चल रही है। आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज की प्रयोगशालाओं में 'प्रोब-फ्री डिटेक्शन एस्से' ( Probe Free Detection Assay ) के नाम की किट को तैयार किया है।


सबसे सस्ता और अच्छा किट
आईआईटी दिल्ली का दावा है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए उन्होंने जो किट तैयार किया है, वह सबसे सस्ता और अच्छा साबित होगा। इसका इस्तेमाल आम लोगों के लिए भी किया जा सकता है। प्रोफेसर विवेकानंद पेरुमल ने बताया कि तुलनात्मक अनुक्रम विश्लेषण का उपयोग करके हमने कोरोना वायरस के संक्रमण का पता करने के लिए यह किट तैयार किया है। इस किट की खास बात है कि यह कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में कम समय में पता लगा सकेगी।


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image