नेटफ्लिक्स पर एक टीवी शो ने 2018 में कोरोनावायरस महामारी का लगाया था सटीक अनुमान

"नेटफ्लिक्स की सिरीज़ "My Secret Terrius" 2018 के सीज़न-1  ऐपिसोड- 10 में की गई थी कोरोना वायरस कि भविष्यवाणी" I कहानी कैसे हो सकती है 99% सच, बिमारी का नाम, लक्षण और 2-14 दिन का इन्क्यूबेशन टाईम भी वही I



"My Secret Terrius" सितम्बर 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई इस कोरियन सीरीज़ को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. इस फिल्म में कोरिया के एक्टर सो जी-सब ने एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई थी. 


आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि 2018 में इस सीरीज के सीज़न -1 के एपिसोड-10 में दिखाया गया था कि सीरीज का मेंन लीड सभी को इंसान द्वारा बनाए गये जानलेवा वायरस के बारे में आगाह करता है. इसके बाद एक डॉक्टर बताती है कि 
* कैसे किसी ने कोरोना वायरस को मोर्टेलिटी रेट 90 फीसदी तक बढ़ाने के लिए बनाया है. 
* इसके बाद आप सीन में देखेंगे कि डॉक्टर बता रही हैं कि कैसे कुछ लोग इस वायरस को एक बायोलॉजिकल हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे।
* इसके इन्क्यूबेशन ने 2 से 14 दिन लगते हैं.
* साथ ही ये भी बताया जाता है कि सिर्फ 5 मिनट के एक्सपोजर से ही वायरस आपको सीधा आपके फेफड़ों पर अटैक करता है.  
* खास बात ये भी कि डॉक्टर ये भी बताते हैं कि कैसे इस वायरस से लड़ने के लिए और इसे ठीक करने के लिए अभी कोइ वैक्सीन नहीं बनी है. 


(10वे एपिसोड को 53 मिनिटस आगे करें यह सीन दिखेगा)
इस सब को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को विश्वास हो गया है कि नेटलिक्स सीरीज My Secret Terrius में जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में 2018 में ही भविष्यवाणी कर ली गई थीI



Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image