"NIV पुणे के वैज्ञानिकों ने अलग किया कोरोनोवायरस स्ट्रेन, ऐसा करने वाला 5वां देश बना भारत; दवा बनाने कि उम्मीद जागी"


पुणे. दुनिया के 145 देशों में फैल चुके कोरोनावायरस के स्ट्रेन्स (अलग-अलग रूप) को अलग करने में भारतीय वैज्ञानिकों को सफलतामिली है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों को यह सफलता मिली है। वायरस के स्ट्रेन्स को अलग करने से इसकी जांच के लिए किट बनाने, दवा का पता लगाने और टीके का शोध करने में काफी मदद मिल सकेगी। अभी तक अमेरिका, जापान, थाईलैंड और चीन ही दुनिया में चार ऐसे देश हैं, जिन्हें ये कामयाबी मिली है।


भारत ने पहला चरण पार कर लिया है'


आईसीएमआर पुणे की वैज्ञानिक प्रिया अब्राहम ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए भारत ने पहला चरण पार कर लिया है। जयपुर में संक्रमित मिले इटली के नागरिकों और आगरा के छह मरीजों में वायरस की जांच करने के बाद स्ट्रेन को आइसोलेट किया गया। साथ ही, उस स्ट्रेन का वुहान में मिलने वाले स्ट्रेन से मिलान किया गया। इनके बीच 99.98% की समानता मिली है। उन्होंने बताया कि किसी भी महामारी को रोकने के लिए उसके वायरस की पहचान होना जरूरी होता है। ये एक प्रकार से पहला चरण होता है जिसके बाद टीके और उपचार आदि को लेकर काम किया जाता है।


जल्द रोक देंगे कोरोना का वायरस: आईसीएमआर
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इसे वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा वायरस को अलग करने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश है। अब कोरोना वायरस का टीका खोजने की दिशा में वैज्ञानिक आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि इस वक्त लोगों के सहयोग की जरूरत है। अगर सब कुछ नियंत्रण में रहा तो जल्द हम कोरोना को यहीं पर रोक देंगे।


देश में कोरोना के अब तक 91 मामले
कोरोना वायरस के अब तक भारत में 91 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। ज्यादातर संक्रमित मरीज ऐसे हैं जो बाहरी देशों की यात्रा करके हाल ही में लौटे हैं। अभी तक कोरोनावायरस की जांच के लिए देशभर में 65 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। आईसीएमआर की डॉक्टर निवेदिता के मुताबिक, एक प्रयोगशाला की क्षमता करीब 90 नमूनों की जांच करना है। अब तक 5900 लोगों के 6500 नमूनों की जांच हो चुकी है।


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image