रविवार ही नहीं बाकी दिनों मे भी जितना हो सके अपने आप को भीड़ से दूर रखें और करोना वाएरस से बचने के लिए सभी निर्देशों का पालन करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की। इसमें लोगों से अपील की गई कि वह सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाहर कोई भी बाहर ना निकले। यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थलों पर ना जाएं। भीड़भाड़ से दूर रहें। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है। जनता की ओर से फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संदेश जारी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वह इसे सफल बनाएं।
प्रधानमंत्री ने बीते दिन देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर, मीडिया और होम डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे अपने बालकनी में निकलकर ताली या थाली बजाकर ऐसे लोगों का धन्यवाद करें। पीएम ने कहा कि रविवार का जनता कर्फ्यू यह तय करेगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना और किस स्तर पर तैयार हैं।
प्रधानमंत्री की पहल का साधुवाद : दीपक प्रकाश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को किए गए संबोधन का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा देश एक होकर कोरोना महामारी से लडऩे के लिए कृतसंकल्प है। दीपक प्रकाश ने कहा की आगामी रविवार को पूरे देश की जनता स्वयं जनता कर्फ्यू लगाकर इसका पालन करेगी। प्रधानमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में लगे कर्मियों को सेनानी की पदवी देकर उनका मान सम्मान बढ़ाया है और उनके योगदान को उचित सम्मान दिया है। प्रकाश ने झारखंड की पूरी जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़े ताकि झारखंड में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप न ले सके।