बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में अचानक निधन हो गया. वे कुछ महिने पहले ही केन्सर का ट्रीटमेंट करवाकर यू.एस से लोटे थे। ऋषि कपूर के निधन से उनके दोस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हैं. ऋषि कपूर प्रोफेशनली जितने हिट थे, उतने ही पर्सनली भी एक अच्छे पति थे.
अमिताभ बच्चन अपने दोस्त और चहेते को-स्टार ऋषि के निधन से बुरी तरह टूट गए और ट्वीट किया, 'वो चला गया...ऋषि कपूर चला गया..अभी कुछ देर पहने उनका निधन हुआ। मैं अब टूट चुका हूं।'