प्रमुख सचिव डी पी आहूजा ने आज शाम दमोहनाका स्थित स्मार्ट सिटी के कण्ट्रोल एण्ड कमांड सेंटर में बनाये गये एकीकृत कोरोना कण्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। श्री आहूजा ने कण्ट्रोल रूम को प्राप्त होने वाली सूचनाओं एवं शिकायतों के स्वरूप की जानकारी ली । उन्होंने शिकायतों के रजिस्ट्रेशन और उनके निराकरण की प्रक्रिया के बारे में भी पूछताछ की ।
इस अवसर श्री आहूजा को बताया गया कि कोरोना कण्ट्रोल रूम से होम क्वारेन्टीन में रखे गये और हाईरिस्क के तौर पर चिन्हित लोगों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है । इसके साथ ही यहॉ स्थापित किये गये टेली मेडिसिन सेंटर से साधारण सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है ।
कोरोना कण्ट्रोल रूम के अवलोकन के दौरान संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी , कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक भी मौजूद थे।