जबलपुर से फरार कोरोना संक्रमित मरीज को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया, वहाँ मोटरसाईकिल चोरी करके इंदौर भग रहा था,तभी पुलिस ने उसे गितफतार कर लिया है। इस मरीज का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी एनएसए के तहत हुई थी. जिसके बाद उसे जबलपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया था. इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने हॉस्पिटल से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वालों के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इस घटना के बाद संबंधित एसएचओ और चार गार्ड के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
"जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार कोरोना संक्रमित मरीज़ गिरफतार"