"जबलपुर में आज 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले, टोटल संख्या 64 पर पहुची"


आईसीएमआर लैब से आज रविवार को दोपहर मिली 51 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच को को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इनमें शुभम काछी उम्र 21 बर्ष, अफसाना बेगम उम्र 42 बर्ष, अल्कामा अंजुम उम्र 17 बर्ष , सुहैल अहमद उम्र 16 बर्ष और आर के पांडे उम्र66 बर्ष शामिल हैं इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है इनमें से सात स्वस्थ होकर घरलौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था


आज रविवार की दोपहर को मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में पॉजिटिव पाये गये शुभम काछी मझौली तहसील के ग्राम पौड़ी के रहने वाले हैं वे 14 अप्रैल को आंध्रप्रदेश से ट्रक में बैठकर यहाँ आये थे उन्हें पौड़ी में ही होम क्वारेन्टीन रखा गया था दूसरे पॉजिटिव आर के पांडे858 विजयनगर के निवासी हैं वे 20 मॉर्च को फ्लाइट से बेंगलोर से जबलपुर आये थे पैर में फ्रेक्चर होने के कारण वे करीब पाँच दिनपहले मुखर्जी हॉस्पिटल गये थे, जहाँ उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। शेष तीन पॉजिटिव अफसाना, अल्काना और सुहैलस्व शायदा बेगम के परिवारजनों में शामिल हैं


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image