आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार को दोपहर मिली 96 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के छह नये प्रकरण सामनेआये हैं ।
मंगलवार की दोपहर मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 होगई है । इनमें से दिलीप चौरसिया उम्र 45 बर्ष, शिवा राय 28 बर्ष, गोपाल प्रसाद सेन उम्र 55 बर्ष, सतीश झारिया उम्र 35 बर्ष, हेमन्तपाल उम्र 33 बर्ष और गिन्दू सिंह उम्र 54 बर्ष शामिल है । सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पलपरीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।
आज पाये गये छह कोरोना संक्रमितों में दिलीप चौरसिया अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर ,पुलिस उप निरीक्षक सतीश झारिया ,पुलिसकांस्टेबल हेमन्त पाल, कांस्टेबल शिवा राय, कांस्टेबल गोपाल प्रसाद सेन एवं कांस्टेबल गिन्दू सिंह शामिल हैं ।