आईसीएमआर लैब से कल मंगलवार की देर रात मिली 104 सेम्पल की रिपोर्ट्स में दो और कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें शेखजलील उम्र 65 बर्ष और नूरजहाँ उम्र 60 बर्ष शामिल हैं।
दोनो चाँदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं और स्व. शायदा बी के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । दोनो पूर्व से ही क्वारेन्टीन में थे। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 78 होगई है ।