"भोपाल में आज से 10 दिन का लॉकडाउन, गृह मंत्री ने लोगों से अपील ज़रूरी सामान जमा कर लें"


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन 24 जुलाई की शाम से शुरू होगा जो 3 अगस्त की शाम तक रहेगा.


इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल में संक्रमण की दर को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. भोपाल से बाहर जाना और आना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा. गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी सामान जमा कर के घर में रख लें.


मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कुल 24,842 कंफर्म केस हैं. इसमें से 7,236 केस एक्टिव हैं. अब तक 16,836 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 770 लोगों की मौत हो चुकी है.


भोपाल की बात करें तो यहां पर 4,512 कंफर्म केस हैं. इसमें से 1,330 एक्टिव केस हैं. सूबे की राजधानी में अब तक 3,138 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 142 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


 


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
‘देश का पहरेदार’
Image
"कोरोना का संकट टलने का नाम नहीं ले रहा, बीते चौबीस घंटे में जबलपुर में 37 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए"
Image
"लेबनान की राजधानी बेरुत के शक्तिशाली धमाके में कम-से-कम 100 लोगों की जान गई और लगभग 4,000 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कि आशंका है, धमाके के केंद्र एक वेयरहाउस"
Image