सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना हो चुका है. उनके फैंस अभी भी उनके निधन से सदमे में हैं. मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने सुशांत की आत्मा से बात करने का दावा किया है. स्टीव के मुताबिक सुशांत के फैंस मैसेज और ईमेल के जरिए उन से मदद मांग कर रहे थे.
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ के कुछ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ये यूट्यूब पर कई ऐसे लोगों की आत्माओं से बात करने के दावे करते हैं, जिनकी अकाल मृत्यु हो जाती है. इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर है. स्टीव के मुताबिक उन्हें बहुत सारे लोगों सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने के लिए ईमेल किए थे. इनका ताजा दावा सनसनीखेज इसलिए है, क्योंकि ये इस बार यूट्यूब के अपने वीडियो में भारत के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात करने का दावा कर रहे हैं
इससे पहले अगस्त 2018 में इन्होंने मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन की आत्मा से बात करने का दावा किया था. इसके अलावा भी वो कई बड़ी हस्तियों की आत्माओं से बात करने का दावा करते रहे हैं. स्टीव हफ अपने एक डिजाइन किए गए एक खास उपकरण से पिछले 10 सालों से इसी तरह आत्माओं से बात करने का दावा करते हैं.
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट/पीएचडी इन हीलिंग साइंस डॉक्टर नीरव आनंद के अनुसार ''स्टीव हफ ने एक डिवाइस बनाई, जिससे वो सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से कम्युनिकेट करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि हम ये नहीं कह सकते कि ये 100 प्रतिशत सही है, लेकिन एक ये भी एंगल है कि ऐसा हो रहा है और कई वैज्ञानिक इसके ऊपर पहले से दावा करते आए हैं. भारत के भी कई वैज्ञानिक हैं जो पैरानॉर्मल फील्ड में रिसर्च करते रहते हैं, तो ऐसी कोई भी फाइंडिंग हमें इस दिशा में प्रेरित कर रही है. तो ये आने वाले समय में बहुत ही यूज फुल होगा कि हम ऐसी चीजों को जिनको पहले काल्पनिक माना जाता था, जिसे हम साइंटिफिक रूप से पेश कर सकें.''
"मैंने सुशांत सिंह की आत्मा से बात की-” स्टीव हफ, पैरानॉर्मल एक्सपर्ट"