CBSE 12th और 10th का रिज़ल्ट आते ही लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म हो चुका है. सीबीएसई ने जुलाई में होने वाली बची हुई परीक्षाओं को कैंसिल करने के बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी. इस साल 12th का 88.78 फ़ीसदी रिज़ल्ट रहा और 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 रिज़ल्ट सामने आया।
वही बलदेव बाग जबलपुर स्थित " स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल" में कक्षा 10वी 12 वी दोनों के परिणाम बहुत अच्छे थे। प्रिंसिपल संगीता ग्रोवर के मार्गदर्शन में टीचरों एवं बच्चों को सफलता हाथ लगी।
"स्मॉल वंडर स्कूल के छात्रों में ख़ुशी कि लहर, ये सभी CBSE 10th और 12th के छात्रों ने स्कूल का नाम रौशन किया"