एक बेज़ुबान जानवर भी जानता है कौन उनके साथ है कौन नहीं, तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चला रहे लोग इन्हें और इनके बच्चों को ठोकर मार कर निकल जाते और पीछे मुड़ कर देखते भी नहीं। कुछ एनिमल एक्टिविस्ट ने ऐसे हि सड़क पर पड़े बच्चों को दफ़नाया और बच्चे कि मॉं भी दफनाने में हाथ बटा रही है।
इस दुनिया में हमारी जनसंख्या 1.6 बिलियन है और हमारे साथ हज़ारों प्रकार के जीव जंतु भी रहते है यह दुनिया हमारी अकेली नहीं सबकी बराबर है। इनको भी जीने का पूरा हक है, पर इंसान इंसानियत भूल गया है।
"ये दुनिया सिर्फ़ हमारी नहीं इन बेज़ुबानों की भी उतनी ही है"