- अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां पूरी
- बुधवार दोपहर को होगा भूमि पूजन
- आज शाम तक पहुंचे सभी मेहमान
राम की नगरी अयोध्या में इतिहास रचे जाने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो जाएगा. अयोध्या पूरी तरह सजकर तैयार है, गली-गली में राम नाम का भजन गाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है. पीएम मोदी बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक वहां पर रुकेंगे. अयोध्या में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है, आज शाम तक अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी.
अयोध्या मे भूमिपूजन के वक्त 12:44 से 12:45 मिनट के बीच का एक मिनट बेहद महत्वपूर्ण है. इसी एक मिनट मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य कुर्मश्ला पर नवरत्न जड़ित पंचधातु निर्मित कमलपुष्प सहित, पुष्पाक्षत अर्पण करके यजमान के द्वारा प्रतिष्ठा पयामि् का उच्चारण करके, कार्य पूर्ण होगा.
श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है.