"जबलपुर में बहुप्रतिक्षित मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर (Flyover) का काम अब शुरू, करीब 7 किलोमीटर लंबाई का होगा जिसकी लागत 758 करोड़ है"


 


बार-बार टेंडर की प्रक्रिया और राजनीति की भेंट चढ़ी इस कार्ययोजना का धरातल पर अब जाकर काम शुरू हुआ है जिससे शहरवासी खासे उत्साहित हैं. जबलपुर के दमोहनाका से लेकर मदन महल तक बनने वाले इस ऐलिवेटिड फ्लाइओवर का निर्माण करीब 7 किलोमीटर लंबाई का होगा जिसकी लागत 758 करोड़ है.


ऐसा होगा प्रदेश का सबसे बड़ा ऐलिवेटिड फ्लाइओवर


इस फ्लाइओवर की कुल लंबाई 7 किलोमीटर और लागत 758 करोड़ रुपये होगी. इसके निर्माण का ठेका एनसीसी प्राईवेट लिमिटेड को दिया गया है. यह फ्लाइओवर दमोहनाका से लेकर मदन महल इलाके तक होगा.


मदन महल स्टेशन पर बनेगा केबल स्टे ब्रिज


अभी सॉयल टेस्टिंग से फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. करीब दो सौ प्वाइंटस पर सॉयल टेस्टिंग का काम किया जाएगा. पूरे फ्लाइओवर में करीब 200 पिलर खड़े किए जाऐंगे जिसकी सॉयल टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद गहराई का काम किया जाएगा. पूरे मार्ग पर फ्लाईओवर के 5 अलग-अलग स्थानों पर स्लैग होंगेय जबकि मदन महल स्टेशन पर 110 मीटर लंबा केबल स्टे ब्रिज बनाया जाएगा.