"चीन में एक और वायरस की दस्तक, 7 लोगों की मौत; 60 से अधिक लोग इससे संक्रमित"


 


कोरोनावायरस महामारी के बीच चीन में अब एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है. चीन में अबतक इस संक्रामक बीमारी से सात लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए मनुष्यों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की.


पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में साल की पहली छमाही में SFTS वायरस से 37 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने खबरों के हवाले से कहा कि बाद में पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में 23 लोगों के संक्रमित होने का पता चला.


इस वायरस से संक्रमित जियांग्सू की राजधानी नानजियांग की एक महिला को शुरू में खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिये थे. डॉक्टरों को उसके शरीर में ल्यूकोसाइट और प्लेटलेट के कम होने का पता चला. एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, अन्हुई और पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में कम से कम सात लोगों की वायरस से मौत हो गई.


2011 में SFTS वायरस के बारे में पहली बार पता चला 


SFTS वायरस नया नहीं है. चीन में 2011 में इसका पता चला था. वायरस विज्ञानियों का मानना है कि यह संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले किलनी (टिक) जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है और फिर मानव जाति में इसका प्रसार हो सकता है.


इंसानों में वायरस फैलने की संभावना


वहीं वायरोलॉजिस्ट का मानना ​​है कि इस वायरस का संक्रमण इंसानों के बीच फैल सकता है. झेजियांग विश्वविद्यालय के तहत संबद्ध अस्पताल के एक डॉक्टर शेंग जिफांग ने कहा कि वायरस के मानव-से-मानव संचरण की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. मरीज दूसरों में वायरस का प्रसार कर सकता है. हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि जब तक लोग सतर्क रहते हैं, ऐसे वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है.


Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
"स्मॉल वंडर स्कूल के छात्रों में ख़ुशी कि लहर, ये सभी CBSE 10th और 12th के छात्रों ने स्कूल का नाम रौशन किया"
Image
"ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने चाइना, द पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के खिलाफ मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध करने के लिए (यूएनएचआरसी) में शिकायत दर्ज"
Image
"मैंने सुशांत सिंह की आत्मा से बात की-” स्टीव हफ, पैरानॉर्मल एक्सपर्ट"
Image