EPFO का नया रूल: ईपीएफओ ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, इस बदलाव की आज है अंतिम तिथि


 नई दिल्ली EPFO New Rules । यदि आप नौकरी करते है और आपका भी पीएफ कटता है तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि ईपीएफओ ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए कर्मचारियों को अपना आधार कार्ड 31 अगस्त से पहले अनिवार्य कर दिया है। यदि कर्मचारी 31 अगस्त से अपना EPFO खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो भविष्य में भारी नुकसान हो सकता है। EPFOने हाल ही में नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

EPFO के नए नियम के मुताबिक प्रत्येक खाताधारक का PF खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। 

यह नियम एक सितंबर 2021 से लागू होगा। EPFO ने सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत आधार लिंक का फैसला लिया था। गौरतलब है कि पहले यह अंतिम तिथि 31 मई थी और नए नियम 1 जून से लागू होने वाले थे, लेकिन बाद में यह तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई थी। अब ईपीएफओ ग्राहकों को 31 अगस्त से पहले अपने आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है। यदि कर्मचारी का पीएफ खाता आधार से लिंक नहीं होगा तो नियोक्ता का योगदान रोका जा सकता है और इस परिस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न (ECR) नहीं भरा जा सकेगा।

ईपीएफओ खाते को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक

१- कर्मचारी को सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस लिंक पर क्लिक करें - https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/

२-अपने पीएफ खाते के साथ जोड़ने के लिए कई दस्तावेज दिखेंगे। इसमें से आधार नंबर और आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप कर सर्विस पर क्लिक करें।

३-अपना आधार यूआईडीएआई के डाटा से वेरीफाई किया जाएगा। 

४- KYC दस्तावेज सही होने पर कर्मचारी का आधार PF खाते से लिंक हो जाएगा। आपके अकाउंट में वेरिफाई लिखा मिलेगा।




Popular posts
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करेगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद्, पत्रकारों के टोल टेक्स बिलकुल फ्री किये जाए कोई भी पत्रकार टोल टेक्स नहीं देंगे"
Image
"कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में नोरोवायरस ने बढ़ाई चिंता, जानें यह कितना खतरनाक और क्या हैं लक्षण"
Image
"स्मॉल वंडर स्कूल के छात्रों में ख़ुशी कि लहर, ये सभी CBSE 10th और 12th के छात्रों ने स्कूल का नाम रौशन किया"
Image
"ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने चाइना, द पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के खिलाफ मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध करने के लिए (यूएनएचआरसी) में शिकायत दर्ज"
Image
"मैंने सुशांत सिंह की आत्मा से बात की-” स्टीव हफ, पैरानॉर्मल एक्सपर्ट"
Image